देश में कोरोना से 47 लाख मौतें, सरकारी आंकड़ों से यह 10 गुना ज्यादा

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में 47 लाख मौतें हुईं हैं। यह संख्या सरकार की रिपोर्ट से 10 गुना अधिक है। भारत में 47 लाख मौतों का दावा अमेरिकी रिपोर्ट में किया गया है। अमेरिकी शोध समूह की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में कोरोना वायरस से 34 लाख से 47 लाख मौतें हुईं हैं। इधर, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वायरस से अब तक 4 लाख 14 हजार 482 लोगों की जान गई है। इसके मुताबिक दुनिया में मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में 609000 और ब्राजील में 542000 मौतें हुईं हैं। अमेरिकी स्टडी ग्रुप सेंटर ऑफ ग्लोबल डेवलपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत सबसे अधिक है। शोध में यह भी बताया गया कि भारत की आजादी के बाद यह सबसे बड़ी त्रासदी है। इससे जुड़े आंकड़े भी जारी किए गए हैं। देश में आजादी के बाद से अब तक किस समय कितने लोगों की मौत हुई है, उसका आंकड़ा दिया गया है। अमेरिकी सेंटर ने 2020 से 2021 के दौरान मौत का आंकड़ा निकाला है और सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडी ने यह रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के ऑथरों में मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यन भी हैं।

एक दिन में कोरोना से 3398 मौतें
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42015 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 3998 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि इस आंकड़े में महाराष्ट्र का बैकलॉग भी जुड़ा है। इधर, बर्ड फ्लू से इस साल पहली मौत हुई है। दिल्ली एम्स में हरियाणा निवासी 11 साल के बच्चे ने दम तोड़ा है। बच्चे में निमोनिया और ल्यूकेमिया के लक्षण होने पर उसे 2 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृत सुशील के संपर्क में आए सभी कर्मचारियों को संक्रमण के लक्षण और रिपोर्ट की पहचान के लिए आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। बच्चे की कोविड रिपोर्ट निगेटिव थी पर वह इंफ्लूएंजा टेस्ट में पॉजिटिव निकला था। एनआईवी ने बच्चे में H5V1 की पुष्टि की है। मृत सुशील के गांव में H5V1 के और मामलों की जांच करने के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की एक टीम को भेजा गया है। केंद्र सरकार ने जनवरी के अंत में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, केरल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और पंजाब के पोल्ट्री में बर्ड फ्लू की पुष्टि की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *