पटना : सीवान में अपराधियों का मनोबल ऊंचा है। हर दिन सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से 5.17 लाख रुपए लूट लिए। जिले के डीएवी कॉलेज के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया। कलेक्शन एजेंट मोहित कुमार ने बताया कि वह स्टाइल बाजार और विशाल मेगा मार्ट से 5.17 लाख रुपए कलेक्ट कर अपनी बाइक से लौट रहे थे, तभी डीएवी कॉलेज के पास बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें धक्का दे दिया। वह बाइक लेकर नाली में गिर गए। इतने में अपराधियों ने रुपए से भरा थैला उठा लिया और फरार हो गए। घटना को लेकर मामला दर्ज करावाया है। पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि मामले में जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें इससे पहले सोमवार की रात में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र दंपति से लूट हुई थी। उससे दो दिन पहले अपराधियों ने महाराजगंज में युवक को गोलियों से भून डाला था। सीवान शहर में पांच राउंड फायरिंग की गई थी।
पटना में गर्दन कटी लड़की की मिली लाश
राजधानी पटना के गौरीचक इलाके में गर्दन कटी लड़की की लाश मिली है। पानी भरे गड्ढे में युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास से एक थैला मिला है, जो कच्ची दरगाह बाजार का है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
टेक्निकल एक्सपर्ट के खाते से 17 हजार उड़ाया
साइबर अपराधियों ने पटना के पाटलिपुत्र स्थित केयर इंडिया के टेक्निकल एक्सपर्ट श्रेया प्रधान के खाते से 17500 रुपए की अवैध निकासी कर ली है। मंगलवार की दोपहर उनके फोन पर मैसेज आने के बाद उन्हें जानकारी हुई। श्रेया ने बताया कि मैसेज के अनुसार उनके खाते से दानापुर स्थित किसी एटीएम से निकासी की गई है। इन्होंने पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। श्रेया ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि मेरे एटीएम का क्लोन बनाया गया है और उसके जरिए रुपए निकाले जा रहे हैं। श्रेया ओडिशा की रहने वाली हैं। सोमवार को वह पाटलिपुत्र में एक एटीएम से पैसे निकाले गई थीं। तब वहां कुछ युवक खड़े थे। उन्होंने उन युवकों पर ही एटीएम क्लोन कर अवैध निकासी करने की आशंका जताई है।
भाजपा एमएलसी के नाम पर मांगे पैसे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद और राष्ट्रीय प्रभारी संजय मयूख के सोशल मीडिया अकाउंट से ठगी करने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि उनके नाम पर आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगे जा रहे हैं। कोई भी परिचित या रिश्तेदार ऐसे लोगों को एक पैसा भी नहीं दें। संजय मयूख ने कहा कि यह साइबर अपराधियों की साजिश है। वे लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर या क्लोन आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसे ऐंठना चाह रहे हैं।