ट्विटर इंडिया की कोर्ट में शर्त, पेशी को तैयार पर यूपी पुलिस गारंटी दे कि गिरफ्तारी नहीं होगी

पटना : ट्विटर और सरकार में विवाद गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में ट्विटर इंडिया ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक शर्त रखी। ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने कोर्ट से कहा कि वह उत्तरप्रदेश पुलिस के सामने पेश होने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें गारंटी दी जाए कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। गौरतलब है कि गाजियाबाद के बुजुर्गा मुस्लिम की पिटाई मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने ट्विटर इंडिया पर केस दर्ज किया है। यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के प्रमुख को 24 घंटे के अंदर पेश होने को कहा है। इसको लेकर कंपनी के प्रमख ने पिछले महीने कर्नाटक हाईकोर्ट की शरण ली थी। कर्नाटक हाईकोर्ट में ट्विटर के इंडिया प्रमुख ने उत्तरप्रदेश पुलिस के समन को चुनौती दी थी। इस केस में गिरफ्तारी को लेकर उन्हें अस्थाई सुरक्षा मिली है। मंगलवार को हाईकोर्ट में उत्तरप्रदेश पुलिस ने कहा कि हम मनीष माहेश्वरी को गिरफ्तार नहीं करना चाहते। हम जांच में केवल उनकी मदद चाहते हैं।

मैंने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज करवाया था मामला
गाजियाबाद के बुजुर्ग मुस्लिम दंपति की पिटाई मामले को लेकर ट्विटर इंडिया के प्रमुख ने पिछले महीने में कोर्ट में कहा था कि ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड किया गया तो मैंने स्वत: संज्ञान लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस में केस दर्ज करवाया था। इसके बाद मुझे 160 सीआरपीसी यानी गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा गया। इसके दो दिन बाद मुझे 41 ए यानी आरोपी बनाकर नोटिस दिया गया। माहेश्वरी ने कहा कि मैं बैंगलुरू में रहता हूं और मेरा गाजियाबाद जाना संभव नहीं है। इसको लेकर मैंने उत्तरप्रदेश पुलिस से कहा कि मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो सकता हूं तो उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पेश होने के लिए कहा। मैं कंपनी का डायरेक्ट नहीं हूं। न ही रोजमर्रा के निर्णय लेता हूं। मैं कंपनी में सेल्स और मार्केटितंग हेड हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *