पटना : देश में शुक्रवार का दिन (20 मार्च) ब्लैक फ्राइडे बन गया। कोरोना वायरस के सबसे अधिक 50 नए मामले इस दिन आए। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 223 हो गई। इनमें 191 भारतीय और 32 विदेशी हैं। बता दें कि इस महामारी से अब तक चार मौतें हुईं हैं। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को सभी से जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 53 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि उत्तरप्रदेश में यह आंकड़ा 32 पहुंच गया है। तीसरे नंबर केरल है, जहां 31 मरीज मिले हैं। दिल्ली में 23, राजस्थान में 20, कर्नाटक में 17 मरीज मिले हैं। हरियाणा में 17, लद्दाख में 10 और गुजरात में 10 मरीज मिले हैं।
दुनिया में कोरोना के आंकड़ें
चीन में अब तक 80967 मरीज मिले हैं। इटली में 41035, स्पेन में 20412, ईरान में 19644, जर्मनी में 17776, अमेरिका में 14549, फ्रांस में यह आंकड़ा 10995 है।