पटना : महज 16 साल की लड़की से शादी करने पहुंचे 50 साल के दूल्हे को हवालात की हवा खानी पड़ी। ग्रामीणों की जागरूकता से एक बच्ची की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई। मामला सीतामढ़ी जिले का है। यहां नानपुर प्रखंड के बहेड़ा गांव में नाबालिग लड़की की शादी उसके गांव की ही रजिया खातून ने तय कराई थी। रजिया ने अजमेर निवासी 50 वर्षीय दूल्हे से शादी ठीक कराने के एवज में एक लाख रुपए लिए थे। तय तिथि पर 50 साल का दूल्हा अपनी बारात लेकर आया, जिसे देख ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने अधेड़ दूल्हे को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार दलाल की तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची की उम्र 16 साल है और लड़का 50 साल का ऐसे में उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। इन लोगों ने पुलिस को दलाल रजिया खातून को पकड़कर जेल भेजने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि रजिया बच्चियों की जिंदगी बर्बाद कर रही है। आज उन लोगों ने अपने गांव की एक बच्ची को बचा लिया, लेकिन रजिया पता नहीं किस-किस गांव की कितनी बच्चियों की जिंदगी बर्बाद कर देगी।
यौन शोषण के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर के महमद्दीपुर स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर को पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। विभूतिपुर पुलिस ने गुरुवार की शाम बैंक मैनेजर को शाखा से गिरफ्तार किया है। बैंक मैनेजर संदीप आनंद को पुलिस जेल भेज दी है। मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना मिली है। विभूतिनगर पुलिस ने हमसे सहयोग नहीं लिया और सीधा अपने स्तर से गिरफ्तारी की है।
60 साल के व्यक्ति ने 9 साल की बच्ची का किया रेप
राजधानी पटना में 60 साल के व्यक्ति ने नौ साल की एक बच्ची का रेप किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है। मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी रामकुमार गुप्ता है। इसने किराए के मकान में रहने वाली नौ साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची अपने कपड़े सुखाने छत पर गई थी, तभी आरोपी ने उसे उठाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ जबर्दस्ती की। छोटी बहन ने बच्ची को कमरे में ले जाते रामकुमार को देख लिया था। उसने घर वालों की जानकारी दे दी। इसके बाद घर वालों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने घर में अकेला रहता है। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। बच्ची के पिता रिक्शा चालक है। मां दूसरे के घरों में काम करती है।