बिहार में ओमिक्रॉन के 8 मरीज मिले, 3 जनवरी को 24 लोगों का लिया गया था सैंपल

पटना: बिहार में ओमिक्रॉन के आठ नए मरीज मिले हैं। तीन जनवरी को राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस में 24 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के ली गई थी। इनमें से 8 की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकली है। इससे पहले पटना के किदवईपुरी निवासी युवक की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकली थी। हालांकि उसने कहा था कि वह दिल्ली में है। अब नए आठ मरीजों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नए मरीजों में ज्यादातर पटना के हैं। कोरोना संक्रमण इतना बढ़ चुका है कि सरकार को एक साथ कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है।

शनिवार को सूबे में मिले हैं 4526 नए मरीज
सूबे में शनिवार को कोरोना के 4526 नए मरीज सामने आए हैं। फिर राजधानी पटना में सबसे अधिक 1600 मरीज मिले हैं। अब सूबे में नए संक्रमितों की कुल संख्या 12311 हो गई है। पटना के बाद गया में सबसे अधिक 284 नए मरीज मिले। बेगूसराय में 276 संक्रमित मिले हैं।

शुक्रवार को 3048 संक्रमित मिले थे
दो दिन पहले शुक्रवार को सूबे में 3048 नए संक्रमित मिले थे। इस दिन भी पटना में सबसे केस थे। शनिवार को 2 लाख 10 हजार 323 सैंपल की जांच हुई थी। इनमें से 4526 पॉजिटिव पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *