Booster Dose of Corona Virus for Older Age-Bihar Aaptak

कल से फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स और बुजुर्गों को लगेगी बूस्टर डोज, पढ़िए पूरी डिटेल्स

पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार से टीकाकरण को अगले स्तर पर ले जाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके बुजुर्गों को सोमवार से बूस्टर डोज लगेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है। आपने दोनों डोज लगवा रखा है तो अपने सर्टिफिकेट और आधार कार्ड केंद्र पर लेकर जाएं, वहां आपको तीसरी डोज लगा दी जाएगी। फिलहाल बुजुर्गों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को यह बूस्टर डोज लगेगी। इस बारे में नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव विकासशील ने कहा कि अब सीनियर सिटिजन, फ्रेंटलाइव एवं हेल्थवर्कर के लिए प्रीकॉशन डोज बुक कराने के लिए कोविन पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट फीचर भी मौजूद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम 25 दिसंबर के संबोधन में यह घोषणा कि थी अब बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उनकी घोषणानुसार 10 जनवरी से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश ने जारी किया है कि जिस वैक्सीन की दोनों डोज लगी है, अब तीसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगाई जाएगी। अगर, आपने कोवैक्सीन लगवाई है तो तीसरी डोज इसी की लगेगी। वहीं, जिन लोगों ने कोवशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगवाई है, उन्हें कोविशील्ड की तीसरी डोज लगेगी।

बूस्टर डोज प्रक्रिया में कोरोना वैक्सीन की एहतियाती खुराक अभी सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स व हेल्थकेयर वर्कर्स को ही लगाई जाएगी। देशभर में इनकी संख्या करीब 3 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के ऐसे बुजुर्ग जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी तीसरी डोज दी जाएगी। ऐसे लोग अपने डॉक्टर से परामर्श लेकर तीसरी डोज ले सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अभी तक 90 प्रतिशत वयस्क को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 62 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दोनों डोज ले ली है। देश में वैक्सीन की तीसरी खुराक को बूस्टर डोज नहीं ‘एहतियाती खुराक’ कहा गया है। सरकार का मानना है कि एहतियाती खुराक के निर्णय से स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का विश्वास मजबूत होगा।

सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक, बूस्टर डोज उन्हें दी जाएगी जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने बीत गए हैं। मतलब यह है कि अगर आपने पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच दूसरी डोज लगवाई होगी तो आप तीसरी डोज के पात्र होंगे। अभी केवल उन्हीं बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे बुजुर्ग अपने डॉक्टर की सलाह पर तीसरी डोज ले सकते हैं। इसके लिए ‘कोमोरबिडिटी सर्टिफिकेट’ जरूरी नहीं होगा।

बूस्टर डोज में कौन सी वैक्सीन दी जाएगी
बूस्टर डोज में वही वैक्सीन दी जाएगी, जिसकी पहली दो डोज पात्र को लगी होगी। अगर पात्र ने पहली दो डोज कोवैक्सीन की ली होंगी तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी। इसी तरह अगर पहली दो डोज कोविशील्ड की लगवाई होगी तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *