पटना : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल प्लांट से निकली जहरीली हवा से नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक हजार लोग बीमार पड़ गए हैं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि घटना एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के केमिकल गैस प्लांट की है। आसपास के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी। शिकायत पर सभी को अस्पताला पहुंचाया गया।
प्लांट में बनाता है पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न
जिस प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है, उसमें पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनता है। यह कंपनी 1997 से एलजी पॉलिमर इंडिया के नाम से चल रही है।