पटना : बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 541 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 170 लोग इस महामारी से जंग जीत चुके हैं। बुधवार को 10 और लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। इधर, देर शाम आई रिपोर्ट में दो और पॉजिटिव केस मिले। एक पटना के राजा बाजार निवासी 28 साल की महिला और एक कैमूर के भभुआ निवासी 25 साल का युवक है। पटना में अब संक्रमितों की संख्या 546 हो गई है। इस दिन पूर्णिया में भी एक मरीज मिला है।
हर दिन 2500 सैंपलों की जांच की हो रही तैयारी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में अब तक 30500 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जबकि हर दिन 2500 सैंपलों की जांच के लिए सीबी नेट मशीनें मंगवाई जा रही हैं। कार्टेज की खरीदारी का आदेश दिया जा चुका है।