पटना : बिहार में दो दिन तक तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बरसात ने किसानों की फसल बर्बाद हो गई। ऐसे में बारिश रुकने के साथ कृषि मंत्री प्रेम कुमार किसानों का नुकसान जानने खेतों में पहुंच गए। इस दौरान मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी क्षति का सरकार भरपाई करेगी। वहीं, प्रेम कुमार ने सभी किसान सलाहाकार, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक और प्रबंध कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के फसल नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जल्द सौंपें। बता दें कि फिलहाल रबी फसल लगी थी। जिसे इस बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है।
आज और कल भी हो सकती है बारिश
कई जिलों में दो दिनों की बूंदाबांदी और कुछ जिलों में झमाझम बारिश के बाद रविवार की सुबह धूप निकली। जिससे किसानों के साथ आमलोगों ने भी राहत की सांस ली। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार और सोमवार को भी बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।