पटना : मोबाइल फोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं की केंद्र सरकार जेब ढीली कराने वाली है। अप्रैल से मोबाइल के दाम बढ़ जाएंगे, क्योंकि सरकार ने इस पर 6 प्रतिशत जीएसटी बढ़ा दिया है। जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल पर 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दिया है। टेक्सटाइल, उर्वरक और फुटवेयर पर टैक्स को लेकर काउंसिल अगली बैठकों में निर्णय करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की शनिवार को बैठक हुई। जिसमें ये निर्णय लिए गए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि मोबाइल, टेक्सटाइल, उर्वरक और फुटवेयर से जितना जीएसटी राजस्व मिल रहा है, उससे अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट की मांग आ रही है। इसे देखते हुए इन चीजों पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।
कारोबार की सीमा 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़
जीएसटी काउंसिल ने 9सी दाखिल करने की तिथि बढ़ा दी है। अब 30 जून तक आवेदक दाखिल कर सकते हैं। पहले यह तिथि 31 मार्च तक ही थी। वहीं, सालाना रिर्टन के लिए कारोबार की सीमा को 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया गया है।