पटना : मध्यप्रदेश का सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। साथ ही हर दिन आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर खूब चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का सिंधिया को लेकर दिया गया बयान राजनीतिक गलियों में छाया हुआ है। बुधवार को दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमें दगा देंगे और बीजेपी में चले जाएंगे। उस बीजेपी में, जिसकी आलोचना करते वो थकते नहीं थे। दिग्विजय ने कहा कि सिंधिया की नैतिकता को देखें, उन्हें उनलोगों में शामिल होना पड़ा, जिनकी वो हमेशा तीखी आलोचना करते थे।
सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक ने बैंग्लोर में मांगी सुरक्षा
बता दें कि होली के दिन से कांग्रेस विधायक बैंग्लोर में होटल में हैं। ये सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। इन लोगों ने बुधवार की सुबह फेसबुक लाइव कर बैंग्लोर के आईजी से सुरक्षा की मांग की। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि वे लोग कांग्रेस में नहीं रहना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह उन विधायकों से मिलना चाहते हैं।