पटना : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सुशासन की सरकार हर दिन नए-नए फैसले ले रही है। एहतियात के तौर पर नीतीश सरकार ने बुधवार को एक और फैसला लिया। इसके तहत बिहार में 50 से अधिक लोगों वाले समारोह पर रोक लगा दी गई है। हालांकि सरकार ने शादी समारोह को इसमें शामिल नहीं किया है। इसके एक दिन पहले मंगलवार को नीतीश सरकार ने सभी तरह के शॉपिंग मॉल और जिम को 31 मार्च तक बंद कर दिया था। इसके अलावा सभी रेस्टोरेंट और होटलों के इंट्री प्वाइंट पर सेनिटाइजर रखने का आदेश दिया गया है।
कोर्ट को किया गया मॉर्निंग, फिर लगे ताले
बता दें कि इस महामारी से निटपने के लिए भीड़-भाड़ वाले सभी जगहों को चिह्नित कर उन्हें बंद किया जा रहा है। बुधवार से सूबे के सभी कोर्ट को मॉर्निंग किया गया, लेकिन फिर बचाव को देखते हुए बंद ही कर दिया गया। स्थिति ऐसी रही कि बेहद जरूरी मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की गई।