पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, 31 मार्च तक नहीं होगी कोई भी परीक्षा

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस और इसके कारण उत्पन्न हालात पर प्रधानमंत्री कुछ घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 168 मरीज मिले हैं। जबकि तीन लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। वहीं अन्य देशों में इसका आंकड़ा काफी ज्यादा है। ईरान में 225 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि पाकिस्तान में यह आंकड़ा 180 है। पाकिस्तान में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

सीबीएसई, जेईई, डीएलएड की परीक्षा रद्द
कोरोना वायरस को लेकर स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने के बाद अब सभी तरह की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा सीबीएसई ने जेईई मेंस की भी परीक्षा रद्द कर दी है। वहीं, दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्री समेत कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *