पटना : बुलेट के शौकीन लोगों को इसे खरीदने के लिए अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। रॉयल इंफील्ड अपना बीएस 6 एडमिश लांच करने वाला है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए आप सोच रहे हैं तो इसकी कीमत जान लें। यह बुलेट दो वेरिएंट में आएगी। पहली बुलेट किक स्टार्ट और दूसरी सेल्फ वाली है। किक से स्टार्ट होने वाले वेरिंएट की कीमत 1.28 लाख रुपए है। जबकि इस बुलेट के पुराने वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपए थी। वहीं, सेल्फ स्टार्ट वाली बुलेट की कीमत 1.37 लाख रुपए है।
6 हजार से 7 हजार तक हुई महंगी
रॉयल इंफील्ड बीएस 6 मॉडल के नए और पुराने वेरिंएट की कीमत की तुलना करें तो दोनों की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है। जैसे की हमने बताया कि नए वेरिएंट की कीमत 1.28 लाख रुपए है, जबकि पहले 1.22 लाख रुपए थी। यानी इस मॉडल पर 6 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई। वहीं बीएस 6 मॉडल की बुकिंग के लिए आपको 10000 रुपए टोकन मनी देनी होगी।