पटना : कोरोना वायरस को अब तक कई लोग बेहद हल्के में ले रहे हैं। या फिर यूं कहें की अपनी जान को मुश्किल में डाल रहे हैं। ऐसे हम बता देना चाहेंगे इस महामारी की चपेट में आने से पूरी दुनिया में अब तक 50 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। ये सभी डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज में लगे थे। इसमें ज्यादातर डॉक्टर इटली के हैं। इसके अलावा एक डॉक्टर स्विटजरलैंड के हैं। इतना ही नहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी इस महामारी से संक्रमित है। इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
मोदी ने आमलोगों से की दान देने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के मद्देनजर आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए राहत कोष का गठन किया है। पीएम ने इस कोष में आमलोगों से भी दान देने की अपील की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लॉकडाउन और उसके बाद के कुछ समय तक राहत पहुंचाई जा सके।