पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को रात नौ बजे ही संबोधित करते रहे हैं। जब भी मोदी ने देश को संबोधित किया है, कोई बड़ा ऐलान किया है। चाहे वह 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा या 20 मार्च 2020 की रात 9 बजे जनता कर्फ्यू की घोषणा, 22 मार्च 2020 की रात पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के शहंशाह या अमिताभ बच्चन ने सोमवार की रात नौ बजे देशवासियों को सरप्राइज करने की घोषणा कर दी है। अमिताभ ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। सोनी चैनल के ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह 6 अप्रैल रात 9 बजे, अद्भूत, अकल्पनीय, असाधारण प्रयत्न, न कभी देखा, कभी सुना होगा। आपके लिए हम सबके लिए। यह अमिताभ बोल रहे हैं।
कोई टीवी शो की हो सकती है शुरुआत
लॉकडाउन में लोगों को घर में सुरक्षित रखने और बोरियत से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने रामायण शुरू कराया है। ऐसे में अमिताभ के वीडियो को देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनी चैनल पर सोमवार की रात से कोई नया और दिलचस्प शो शुरू हो सकता है।