पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा अमेरिका तबाह हो रहा है। बीते 24 घंटे में अमेरिका में दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही अमेरिका में मरने वालों की संख्या 12722 हो गई है। जबकि हजारों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। बता दें अमेरिका में आने वाले दिनों में मरने वालों की संख्या और बढ़ने वाली है, जिसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने देशवासियों को आगाह भी किया है। बता दें कि पिछले चार दिन से अमेरिका लगातार भारत से संपर्क में है और कोरोना के इलाज में कारगर मलेरिया रोधी दवा की मांग कर रहा है। अमेरिका में सबसे अधिक न्यूयॉर्क शहर प्रभावित है। ऐसा माना जा रहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को गिरने से बचाने के लिए यहां देर से लॉकडाउन किया गया। इस कारण संक्रमण बहुत तेजी से फैल चुका है।
दुनिया में 14.30 लाख हैं संक्रमित
बता दें कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 14 लाख 30 हजार 298 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें फिलहाल 10 लाख 46 हजार 972 लोग संक्रमित हैं। जबकि 3 लाख एक हजारा 196 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 82130 है।