Covid-19 : दिल्ली में कांग्रेस नेता ने जमात से लौटने की बात छिपाई, पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र क्वारेंटाइन

पटना : दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमाती कार्यक्रम में शामिल होने की बात लगातार छिपा रहे हैं। आम जमातियों के साथ दिल्ली में कांग्रेस नेता भी जमात से लौटने की बात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से छिपाई। नतीजतन, नेता के साथ उनके परिवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले जांच अधिकारियों ने नफजगढ़ के दीनपुर गांव निवासी कांग्रेस के पूर्व पार्षद को होम क्वारेंटाइन का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मामला उजागर होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने नफजगढ़ के दीनपुर गांव में लोगों को घर से बाहर निकलने से मना कर दिया है। जबकि कांग्रेस नेता समेत परिवारवालों के पॉजिटिव निकलने से पूर्व यह क्षेत्र सुरक्षित घोषित किया गया था।

दिल्ली में कोरोना के हैं 720 मरीज
बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 720 हो गई है। इनमें 430 मरीज तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। इसके अलावा पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में भी कोरोना मरीजों की कुल संख्या में आधे से ज्यादा मरीज जमाती ही हैं। इतना ही नहीं अन्य कई राज्यों में तब्लीगी जमात के लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *