पटना : बिहार में दोपहर तीन बजे तक कोरोना मरीजों की संख्या 148 हो गई है। सासाराम में 36 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बताया जाता है कि महिला एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क आने से संक्रमित हुई है। इसके बाद प्रशासन इस महिला से जुड़े तमाम संपर्क का पता लगाने में जुट गई है। ताकि उनकी जांच की जा सके और फिर उन्हें क्वारेंटाइन करने की प्रक्रिया की जा सके। इधर, पटना स्थित एनएमसीएच से कोरोना का एक मरीज ठीक होकर अपने घर गया। बता दें कि ठीक होने वाले वाला यह मरीज नालंदा के बिहारशरीफ का निवासी है और पिछले 10 दिनों से एनएमसीएच में भर्ती था। हालांकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह अपने घर में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन रहेगा।
तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है। पिछले डेढ़ हफ्ते में कोरोना के केस बेतहाशा वृद्धि हुई है। एक हफ्ते से करीब हर दिन 10 मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में सावधानी और सतर्कता हटने के बाद बिहार की स्थिति बेहद बुरी हो जाएगी। बता दें कि सूबे के चार अस्पतालों को कोरोना डेडिकेट हॉस्पिटल बनाया गया है। इनमें पटना एम्स, पटना एनएमसीएच, भागलपुर का मायागंज अस्पताल और गया मेडिकल हॉस्पिटल है।