COVID-19 : मई में बढ़ेगा प्रकोप, देश में 38 हजार से ज्यादा हो सकती हैं मौतें!

पटना : देश में कोरोना (Coronavirus)का कहर अगले माह बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है। इसको लेकर भारत के चार संस्थानों ने देश को आगाह किया है। जवाहर लाल नेहरु सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च (JNCASR), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु (IIS Bangaluru), आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे (AFMC Pune) की रिसर्च में बताया गया है कि मई में देश में 38 हजार से ज्यादा मौतें हो सकती हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमितों की इलाज के लिए 76 हजार आईसीयू बेड की जरूरत होगी। वहीं, इन संस्थानों के मुताबिक अप्रैल के अंत तक देश में मरने वालों की संख्या 1012 होगी। गौरतलब है कि मार्च के बाद अप्रैल के दूसरे हफ्ते से मरीजों की संख्या काफी इजाफा हुआ है। लॉकडाउन (Lockdown) में छूट की वजह से केस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल संक्रमित 21 हजार के पार, 681 की मौत
बता दें गुरुवार की दोपहर चार बजे तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीजों की संख्या 21393 है। जबकि अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 41 संक्रमितों की जान गई है। इसके अलावा 1409 नए मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *