पटना : दिल्ली में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह लापरवाही एक परिवार के साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भी है। दरअसल, दिल्ली के जामा मस्जिद की गली चूड़ी वालान निवासी एक युवक विदेश से आया और बिना की मेडिकल जांच के घर में रहने लगा। नतीजतन, इस घर के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे परिवार का दरियागंज में प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया गया और सभी 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2248 हो गई है। बीते 24 घंटे में 92 नए मरीज मिले हैं। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई है।
दिल्ली में 724 मरीज ठीक हो चुके हैं
बता दें कि दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 724 मरीज ठीक हो चुके हैं। हाल के नौ दिनों में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है। अलग-अलग राज्यों में भी कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ रही है।