पटना : बिहार में कोरोना वायरस का एक दिन में सबसे अधिक मरीज सोमवार को मिला। इस दिन 68 नए पॉजिटिव केस सामने आए। तीन नए जिलों में वायरस ने दस्तक दी। ये जिले- मधुबनी, पूर्णिया और दरभंगा हैं। मधुबनी में एक साथ पांच मरीज, पूर्णिया में एक और दरभंगा में एक मरीज मिला। सूबे में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 345 हो गई है। मुंगेर में 22 और रोहतास में 16 संक्रमित सामने आए हैं। इनके अलावा पटना में छह, नवादा में एक, भोजपुर में सात, औरंगाबाद में पांच और सारण में एक और लखीसराय में तीन एक केस आए।
प्रदेश के 38 में से 25 जिलों में फैली महामारी
बिहार के अलग-अलग जिलों तक कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। सोमवार को तीन नए जिलों में वायरस ने दस्तक दी। नए जिले में मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया शामिल है। एक दिन पहले रविवार को महामारी ने जहानाबाद में दस्तक दी थी। उससे पहले औरंगाबाद, अरवल और मधेपुरा में वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है।