Covid-19 : दरभंगा और पूर्णिया में भी कोरोना की दस्तक, पटना में 5 और मरीज मिले

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को शाम 5 बजे तक 51 नए पॉजिटिव केस आए। प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 328 हो गई है। इस दिन सबसे अधिक मरीज मुंगेर में मिले। यहां 22 नए मामले आए हैं। भोजपुर में आठ केस, पटना में छह, मधुबनी में पांच, औरंगाबाद में 5, सारण में एक और लखीसराय में तीन मरीज सामने आए हैं। पटना में नौबतपुर में एक, फुलवारीशरीफ में एक, बेली रोड (बीपीएससी) में एक,  न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी में एक, राजा बाजार की मछली गली में दो मरीज मिले हैं। सोमवार को वायरस ने दो नए जिले में दस्तक दिया। पहले मधुबनी और फिर दरभंगा। दरभंगा में मिले कोरोना पॉजिटिव के बारे में डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने बताया कि संदिग्ध को रविवार को पटना स्थित आरएमआरआई में कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 73 नए मरीज मिले हैं और एक संक्रमित ठीक हुआ है।

पूर्णिया में भी मिला एक पॉजिटिव
बता दें कि पूर्णिया में कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमारी आपसे अपील है कि सभी अपने-अपने घर में रहें। बाहर निकलने पर मास्क, गमछा जरूरी पहनें और किसी के संपर्क में आने से बचें। इस वायरस का अब तक कोई वैक्सीन नहीं बना है और सरकार लगातार कह रही है कि बचाव के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *