Covid-19 : मधुबनी में मिले 5 पॉजिटिव, अब 23 जिलों में कोरोना, सूबे में 321

पटना : बिहार के 38 में से 23 जिलों में कोरोना वायरस पहुंच चुका है। सोमवार को मधुबनी में भी महामारी ने दस्तक दी। यहां एक साथ पांच पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके अलावा पटना जिले के नौबतपुर में दो साल का एक बच्चा पॉजिटिव मिला है। सारण में 46 साल का पुरुष, औरंगाबाद में 20 साल के दो युवक, 50 साल की एक महिला, 40 साल और 28 साल का पुरुष पॉजिटिव निकला है। भोजपुर में सात मरीज मिले हैं। इनमें 65 ,16,18, 20, 8 साल के पुरुष और 27 और 31 साल की महिला है। इससे पहले दोपहर में आई रिपोर्ट में मुंगेर के जमालपुर सदर बाजार में आठ और जमालपुर में एक मरीज मिला है। मधुबनी में मिले पांच मरीजों में एक मधुबनी पुलिस लाइन, दो झंझारपुर, एक कलुहई और एक मधेपुर के करहरा में पॉजिटिव मिला। इसके अलावा लखीसराय में तीन पॉजिटिव मिले। इनमें 24 और 38 साल के दो पुरुष और सात साल की एक बच्ची है।

पिछले 10 दिनों में पांच जिलों में दस्तक
सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण चेन का दायरा बढ़ा है। पिछले 10 दिनों में यह वायरस पांच नए जिलों में पहुंच चुका है। इनमें औरंगाबाद, मधेपुरा, जहानाबाद, अरवल और मधुबनी शामिल हैं। अब प्रदेश के 15 जिले ही इस महामारी से बचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *