पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 346 हो गई है। इसमें 70 प्रतिशत मरीज सिर्फ पांच जिलों के हैं। इनमें मुंगेर में सबसे अधिक 90 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राजधानी पटना में 39 मरीज सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर नालंदा है, जहां 35, रोहतास- 31, सीवान में – 30 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बक्सर – 25, कैमूर- 14, गोपालगंज – 12, बेगूसराय – 9, भोजपुर-9, औरंगाबाद-7, गया- 6, भागलपुर- 5, पूर्वी चंपारण- 5, मधुबनी – 5, लखीसराय – 4, अरवल – 4, नवादा – 4, सारण – 4, बांका – 2, वैशाली – 2, मधेपुरा- 1 और जहानाबाद में एक पॉजिटिव केस आया है।
मुंगेर के 11 और पटना -5 मरीज हुए हैं ठीक
सूबे में कोरोना सबसे प्रभावित मुंगेर जिले के 90 संक्रमितों में 11 ठीक हो चुके हैं। राजधानी पटना के पांच मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। नालंदा के 6, सीवान-18, बक्सर-1, गोपालगंज-3, बेगूसराय-2, भोजपुर-1, गया-5, भागलपुर-1, लखीसराय-1, नवादा-2 मरीज ठीक हो गए हैं।