पटना : कोरोना फैलने के बाद बेरोजगारी और फिर लॉकडाउन से लाखों लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं। इन लोगों को अपने घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने श्रमिक स्पेशल 10 ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें शनिवार से शुरू हो चुकी हैं। इन ट्रेनों से तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से लोगों को घर पहुंचाया जा रहा है। जिन राज्यों से ट्रेन की मांग की जा रही है, वहां से ट्रेनों का आवागमन किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्य के सुरक्षित जोन से ही ट्रेनें खुलती हैं। सभी ट्रेनों में 24 स्लीपर बोगियां हैं। रेलवे अधिकारी के अनुसार सभी लोगों को उनके घर पहुंचाने तक ट्रेनें चलती रहेंगी।
यात्रियों को दिया जा रहा मास्क
कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को घर सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। स्टेशन से ट्रेन खुलने से पहले यात्रियों को मास्क दिया जा रहा है। साथ ही बोगियों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है। इतना ही नहीं अपने राज्य या जिले के स्टेशन पर पहुंचने पर सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है और क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।