Covid-19 : बिहार में 503 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, सूबे में सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन होंगे

पटना : बिहार में रविवार को एक साथ 17 नए पॉजिटिव केस मिले। फिर देर शाम आई रिपोर्ट में भी एक 60 साल का व्यक्ति
कोरोना संक्रमित मिला। अब सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 503 हो गई है। शाम को आई रिपोर्ट में पूर्वी चंपारण में चार,
पश्चिमी चंपारण में पांच, शिवहर में एक, भागलपुर 6 और बक्सर में एक केस मिला। बता दें कि शिवहर में कोरोना का रविवार
को पहला मरीज मिला है। यह शिवहर सदर निवासी 34 साल का पुरुष है। वहीं, भागलपुर में एक साथ छह नए मरीजों के
मिलने के साथ जिले के कई नए इलाकों में संक्रमण पहुंच चुका है। भागलपुर के शाहकुंड, नाथनगर, जगदीशपुर, कहलगांव,
सिकंदरपुर और बभनगामा में संक्रमित पाए गए हैं।

नीतीश सरकार ने कानून में किया बदलाव
रविवार को कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी में नए जिले में वायरस की दस्तक ने नीतीश सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। अब
राज्य में सिर्फ दो जोन ही होंगे। रेड जोन और ऑरेंज जोन। यानी बिहार सरकार ने ग्रीन जोन को हटा दिया है। इससे ग्रीन वाले
इलाकों में दी जाने वाली विशेष छूट भी खत्म हो जाएगी। वहीं, भागलपुर अब रेड जोन में आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *