पटना : बिहार में अब कोरोना मरीजों की संख्या 485 पहुंच गई है। रविवार की दोपहर में तीन और पॉजिटिव केस मिले। इसमें दो बक्सर और एक कैमूर का मरीज है। तीन नए संक्रमितों में दो पुरुष और एक बच्ची है। कैमूर के भभुआ निवासी 45 वर्षीय पुरुष और बक्सर टाउन में 22 साल का युवक और नया भोजपुर में डेढ़ साल की बच्ची पॉजिटिव निकली है। इससे पहले कटिहार में एक संक्रमित सामने आया था।
बक्सर में हर दिन बढ़ रहे मरीज
बिहार में बक्सर जिला संक्रमण में दूसरे नंबर आ गया है। पिछले दो हफ्तों में यहां बहुत ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 55 हो गई है। पहले नंबर मुंगेर और तीसरे नंबर पर रोहतास जिला है।