पटना : लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत होने में तीन दिन बचे हैं। इस नए लॉकडाउन में मिलने वाली छूट और सख्ती पर हर किसी की नजर है। लेकिन, लॉकडाउन के तीन चरणों को झेल चुके रोज कमाने-खाने वाले लोगों की उम्मीद की किरण डूब गई है। यही कारण है कि लोग अब भुखमरी दूर करने के लिए अस्पताल पहुंचकर कोरोना की जांच करवा रहे हैं और डॉक्टरों से गुजारिश कर रहे हैं कि हमें क्वारेंटाइन सेंटर भेजवा दीजिए। वहां खाना तो मिलेगा। अब भूखा नहीं रहा जाता। यह दर्द है- बिहार के लखीसराय जिले के लोगों का। गुरुवार को सदर अस्पताल में दर्जन भर लोग कोरोना की जांच कराने खुद अस्पताल पहुंचे। जांच पूरी होने के बाद इन लोगों ने क्वारेंटाइन सेंटर भेजवाने की गुजारिश की। जिले के किसी क्वारेंटाइन सेंटर में भेजे जाने की उम्मीद में ये लोग अस्पताल में घंटों बैठे रहे।
कम्युनिटी किचन बंद होने से नहीं मिल रहा खाना
लखीसराय सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराकर खुद को किसी क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की अपील करने वाले सभी लोग बंजारे हैं। आम दिनों में ये लोग मदारी काम करते हैं या फिर लोहे के औजार बनाकर बेचते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण इनका यह काम भी बंद हो गया है। छोटे-छोटे बच्चों के साथ ये लोग कई दिनों से कम्युनिटी किचन या अन्य जगहों पर खाना खाए। अब जिले में कम्युनिटी किचन भी नहीं चल रहा है।