पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण मुंगेर, पटना और रोहतास के अलावा अन्य जिलों में भी तेजी से फैल रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 36 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार तीन जिलों में पॉजिटिवों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। शनिवार की शाम 6 बजे तक 65 नए मरीज मिले। इनमें पूर्णिया में 15, नवादा में नौ और मधुबनी में छह नए केस सामने आए। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 2, शिवहर में एक, जहानाबाद में एक, वैशाली में 3, पटना में एक, पूर्वी चंपारण में एक मरीज मिला है।
प्रवासियों ने बढ़ाई प्रदेश की मुसीबत
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1118 पहुंच गई है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और निजी वाहनों से आने वाले प्रवासियों ने यह आंकड़ा पहुंचाया है। जितने नए मरीज मिल रहे हैं, सभी दूसरे प्रदेश से लौटे हैं। क्वारेंटाइन सेंटर में स्क्रीनिंग या फिर संदेश के बाद इनकी जांच की जा रही है और रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।