पटना : बिहार में कोरोना वायरस के कारण रविवार को आठवीं मौत हुई। खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड निवासी 55 साल के पुरुष ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन्हें दो साल से डायबिटीज की समस्या थी। 11 मई को यह व्यक्ति मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सहरसा स्टेशन पहुंचा था। फिर बस से खगड़िया पहुंचा था। इनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 1178 हो गई है। सबसे ज्यादा मरीज मुंगेर में हैं। यहां 125 संक्रमित मिले हैं, जिनमें 90 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक की मौत हो गई है। दूसरे नंबर पर राजधानी पटना है। यहां 106 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें दो मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 42 स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए हैं।
कोरोना से कब-कब हुई मौत
22 मार्च : पहली मौत
18 अप्रैल : दूसरी मौत
1 मई : तीसरी मौत
2 मई : चौथी मौत
7 मई : पांचवीं मौत
10 मई : छठ मौत
13 मई : सातवीं मौत
16 मई : आठवीं मौत