पटना : लॉकडाउन की बढ़ती अवधि से हताश लोगों का अपने-अपने घर लौटने और हादसे के शिकार होने का सिलसिला जा रही है। नई घटना शनिवार की अल सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर की है। इस हादसे में दिल्ली से दरभंगा आ रहे पति-पत्नी को लोडर ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में इस दंपति का बच्चा बच गया। बताया जाता है कि बच्चे के पिता दिल्ली में ऑटो चलाता था और अपनी गाड़ी से ही दरभंगा लौट रहा था, तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बहलोलपुर के पास लोडर ने धक्का मार दिया। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसे में आज सुबह 24 और मजदूरों की मौत
शनिवार की अल सुबह फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रक ने डीसीएम में टक्कर मार दी। इसमें 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।