पटना : बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 1094 लोग आ चुके हैं। शनिवार की शाम आई रिपोर्ट में पूर्णिया में 15 और लोग पॉजिटिव मिले। सभी दिल्ली के आजादपुर से रूपौली आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। दोपहर में आई रिपोर्ट में बांका में 18 नए पॉजिटिव मिले हैं। इस दिन सबसे अधिक पॉजिटिव केस बांका में भी आया है। बता दें प्रदेश में इस महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में आज मिले 61, कल मिले थे 80 केस
बिहार में शनिवार को 61 नए केस मिले हैं। पहली रिपोर्ट में 46 और दूसरी रिपोर्ट में 15 और केस सामने आए हैं। शनिवार की शाम 5:22 बजे तक 61 संक्रमित मिले हैं। जबकि शुक्रवार को 80 नए मरीज पाए गए थे। 14 मई को 46, 13 मई को 74, 12 मई को 118, 11 मई को 54, 10 मई को 78 और 9 मई को 49 मरीज मिले थे।