पटना : लॉकडाउन के बीच बीएसएनएल (BSNL) ने अपना सस्ता प्लान लाया है। सिर्फ दो रुपए वाला प्लान। ग्राहक दो रुपए का रिचार्ज कराकर अपने प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ा सकते हैं। पहले इसके लिए 19 रुपए का रिचार्ज कराना होता था। इस नए प्लान के रिचार्ज के बाद ग्राहक के प्लान की वैलिडिटी तीन दिन और बढ़ जाएगी। फिलहाल यह सौगात तमिलनाडु के ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। हालांकि जल्द इसे पूरे देश में लॉच किया जाएगा। दो रुपए के नए प्लान के अलावा कंपनी ने 699, 786 और 2399 रुपए का रिचार्ज पैक लॉच किया है।
जियो फाइबर के 4 प्लान में 15 हजार जीबी मिलेगा इंटरनेट
जियो फाइबर ने अपने चार प्लान में दी जा रही बेनिफिट्स में बदलाव किया है। सबसे बड़ा बदलाव प्रीमियम टाइटेनियम जियो फाइबर प्लान में हुआ है। इस प्लान में 15 हजार जीबी मासिक इंटरनेट मिलेगा। कंपनी के अनुसार अब ग्राहकों को 5 हजार जीबी ज्यादा इंटरनेट मिल रहा है।