पटना : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में साली को अपनी शादी में जीजा को बुलाना महंगा पड़ गया। शादी में आए जीजा कोरोना पॉजिटिव निकले। ऐसे में शादी के कुछ घंटे बाद ही दूल्हा और दुल्हन समेत 100 लोगों को क्वारेंटाइन होना पड़ा। बता दें कि दुल्हन के जीजा दिल्ली में सीआईएसएफ में हैं। इनके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। छिंदवाड़ा डीएम ने बताया कि शादी में आए जीजा से मिलने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। सबका कॉन्टैक्ट ट्रैस किया जा रहा है।
पत्नी और बच्चों के संपर्क में आया है संक्रमित व्यक्ति
छिंदवाड़ा नगर निगम के आयुक्त राजेश शाही ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के संपर्क में है, उन्हें भी क्वारेंटाइन किया गया है। फिलहाल इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।