पटना : बिहार में गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या 3090 पहुंच गई है। इस दिन 54 और पॉजिटिव मिले। सबसे अधिक मरीज गया में 12 संक्रमित मिले हैं। इनमें टेकारी निवासी 10 साल का बच्चा भी है। टेकारी की ही 22 साल की युवती की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नवादा में 10, भागलपुर में पांच, औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में एक, खगड़िया में पांच, पटना में दो, गोपालगंज में दो, सुपौल में तीन, सीवान में पांच नए मरीज सामने आए हैं। एक दिन पहले सूबे में 62 नए केस आए थे।
प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी
प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला जारी है। सूबे में कोरोना वायरस का संक्रमण प्रवासियों की वापसी के बाद ही बढ़ा है। अब भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें लगातार आ रही हैं, जिनसे आने के बाद लोग क्वारेंटाइन सेंटर नहीं जाकर अपने-अपने घर चले जा रहे हैं।