पटना : बिहार में कोरोना वायरस की चपेट में 3872 लोग आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 180 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। राहत की बात है कि 221 लोग कोरोना से जंग भी जीते हैं। अब तक कुल 1741 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 23 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सूबे में अब तक कोरोना के 78090 सैंपलों की जांच की गई है। फिलहाल 2108 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। सोमवार की दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 65 नए मरीज मिले हैं। इनमें किशनगंज में चार, जहानाबाद में एक, दरभंगा में 14, नवादा में चार, वैशाली में दो, पटना में दो, गया में चार, भागलपुर में पांच, सीवान में आठ, समस्तीपुर में तीन, बांका में पांच, अररिया में पांच, नालंदा में एक, कटिहार में पांच, जमुई में दो पॉजिटिव केस मिला है।
लॉकडाउन में पुलिस ने वाहन चालकों से वसूला 20.42 करोड़ रुपए
सोमवार से प्रदेश में लॉकडाउन 5 के तहत सभी तरह की दुकानें खोल दी गईं। अब दुकानें सातों दिन खुलेंगी। हालांकि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी। वहीं, इस दिन से बस सेवाएं भी शुरू हो गईं। अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हुआ, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर सख्त आदेश जारी किए गए हैं। बता दें राज्य में लॉकडाउन के दौरान मार्च से अब तक 2260 कांड दर्ज किए गए हैं और 2442 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 85345 वाहनों को जब्त किया गया है। इनसे 20 करोड़ 42 लाख 38 हजार राशि वसूली गई है।