पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या शनिवार की दोपहर 4745 हो गई। इस दिन 147 नए पॉजिटिव मिले। इनमें सुपौल में 17, पूर्वी चंपारण में आठ, शिवहर में तीन, पश्चिमी चंपारण में 12, भागलपुर में नौ, पूर्णिया में 15, गया में एक, पटना में दो, मधुबनी में 16, वैशाली में पांच, सारण में 10, सीवान में सात, जहानाबाद में एक, अरवल में दो, बक्सर में तीन, कैमूर में चार, भोजपुर में चार, अररिया में चार, किशनगंज में आठ, दरभंगा में पांच, समस्तीपुर में 10 नए मरीज मिले हैं। इधर, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 15 जून से सभी जिलों में कोरोना की जांच की सुविधा शुरू की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि फिलहाल हर दिन चार हजार सैंपल की जांच हो रही है। 15 जून के बाद करीब 10 हजार सैंपल की जांच होगी।
19 जिलों में कोरोना से एक-तीन लोगों की मौत
सूबे के 38 जिलों में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। इस महामारी के कारण 19 जिलों में एक से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 जिलों में स्थिति अच्छी है। इन 19 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। यहां के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 11 जिलों में एक-एक कोरोना मरीज ने जान गंवाई है। इन 11 जिलों में भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण हैं।