पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार की देर रात 4831 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने रात 10 बजे कोरोना पॉजिटिवों की संख्या जारी की। इसमें 86 नए पॉजिटिव केस थे। इनमें मुंगेर में सबसे अधिक 15 नए मरीज मिले। इसके अलावा नवादा में 12, गया में तीन, किशनगंज में एक, अररिया में दो, सारण में एक, सीवान में छह, पटना में दो, पूर्णिया में एक, बांका में दो, खगड़िया में एक, सुपौल में 11, सहरसा में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, कैमूर में दो, सीतामढ़ी में तीन, बेगूसराय में आठ, भागलपुर में पांच, गोपालगंज में तीन, औरंगाबाद में तीन नए मरीज मिले हैं।

सूबे में 31 मरीजों की हुई मौत
कोरोना वायरस से सूबे में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के कटरा निवासी 50 वर्षीय मरीज ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार को इस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बता दें कि कटरा निवासी 22 मई को दिल्ली से मुजफ्फरपुर आया था। वहीं, राजधानी पटना को संक्रमण के मामले में खगड़िया ने पीछे छोड़ दिया है। पटना में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 272 है। जबकि खगड़िया में अब तक 274 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।