पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार की दोपहर में मरीजों का आंकड़ा जारी किया। विभाग के अनुसार 117 नए पॉजिटिव मिले हैं। अब संक्रमितों की संख्या 5364 हो गई है। नए केस में कटिहार में 1, भागलपुर में 13, नवादा में 13, नालंदा में 9, सारण में 5, जहानाबाद में 4, बक्सर में 4, सहरसा में 8, वैशाली में 4, कैमूर में 11, सुपौल में 4, दरभंगा में पांच, मधेपुरा में 15, मुंगेर में 3, पटना में 1, बेगूसराय में 8, लखीसराय में एक, समस्तीपुर में एक, शेखपुरा में दो, खगड़िया में एक, औरंगाबाद में तीन नए केस आए हैं।
झारखंड में एक दिन में सबसे ज्यादा 187 केस
बिहार के बाद झारखंड में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सूबे में सोमवार को सबसे ज्यादा 187 पॉजिटिव केस आए। अब संक्रमितों की संख्या 1330 हो गई है। वहीं, सात लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि 519 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 जून तक यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 पार कर जाएगी।