पटना : फिल्म शोले के चर्चित कैरेक्टर सूरमा भोपाली का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। सूरमा भोपाली यानी एक्टर जगदीप ने बुधवार की रात 8:40 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। जगदीप लंबे समय से बीमार थे। गुरुवार की सुबह 11 बजे मजगांव के शिया कब्रिस्तान में वे सुपुर्द-ए-खाक हुए। जगदीप के बेटे जावेद जाफरी काफी दुखी है। बता दें दिवंगत एक्टर बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2012 में आई फिल्म गली गली चोर में दिखे थे। जगदीप ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हालांकि उनका नाम फिल्म शोले से ज्यादा मशहूर हुआ, जिसमें उन्होंने सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था।
चाचा नेहरू ने एक्टिंग से खुश होकर दिया था तोहफा
फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार के बहुत बड़े प्रशंसक तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हो गए थे। उन्होंने जगदीप की एक्टिंग की सराहना की थी। साथ ही उन्हें एक खास तोहफा भेंट किया था। जगदीप के कॅरियर की शुरुआत 1951 में बीआर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से हुई थी। इसमें वह चाइल्ड आर्टिस्ट थे।