पटना : बिहार सरकार ने सूबे में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया है। 16 जुलाई से यह लागू होगा। इसकी घोषणा मंगलवार की दोपहर की गई। इस संपूर्ण लॉकडाउन अवधि में राज्य और केंद्र सरकार के सभी दफ्तर बंद रहेंगे। धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे। जबकि हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। पीडीएस की दुकानें, फूड ग्रोसरिएस, फल, सब्जी, दूध, मीट, मछली, एनिमल फूडर की सेवाएं चालू रहेंगी। इनके अलावा बैंक, इंश्योरेंस और एटीएम, प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। बता दें इससे पहले जिलावार डीएम ने अपने स्तर से लॉकडाउन लगाया था। राजधानी पटना समेत करीब एक दर्जन जिलों में पहले से ही लॉकडाउन लागू है।

लगातार दूसरे दिन नौ लोगों की मौत
कोरोना से बिहार में मंगलवार को भी नौ लोगों की मौत हुई। अब मरने वालों की कुल संख्या 143 हो गई है। सोमवार को भी नौ लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 10018 सैंपलों की जांच की गई है। मंगलवार की शाम 4 बजे तक सूबे में 13017 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 5690 मरीजों का इलाज जारी है।











