पटना : पटना एयरपोर्ट पर काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर आरा रिमांड होम के अधीक्षक ने चार महीने तक यौन शोषण किया। फिर लॉकडाउन का बहाना बनाकर शादी से इंकार करने लगा। साथ ही युवती के परिवार वालों को चुप नहीं रहने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। आखिरकार, पीड़ित युवती ने मंगलवार को पटना महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आरा रिमांड होम का अधीक्षक सुदर्शन शर्मा है। उसने युवती को 20 मार्च को आरा बुलाकर उसके साथ पहली बार संबंध बनाया था। आरोपी सुदर्शन शर्मा और पीड़ित युवती दोनों भागलपुर के निवासी हैं। दोनों में जनवरी महीने से बातचीत हो रही थी। फिर सुदर्शन ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया।
13 मई को युवती को पहुंचा दिया भागलपुर
पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया है कि आरोपी रिमांड होम अधीक्षक हमेशा बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाया था। फिर मेरे द्वारा शादी की जिद करने पर मुझे मेरे घर भागलपुर पहुंच दिया। यहां मुझे और मेरे परिवार वालों को धमकी दी की थाने में शिकायत की तो बर्बाद कर दूंगा।