पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में मुंबई पुलिस पहले दिन से बड़ी-बड़ी लापरवाही कर रही है। इसकी पोल भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने खोलकर रख दी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने केस में अब तक क्यों एफआईआर दर्ज नहीं की है? स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि सुशांत केस में मुंबई पुलिस ने इसलिए अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है, क्योंकि डॉक्टर अब भी फॉरेंसिक विभाग से विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट को पुष्टि के लिए डॉक्टर को सौंपा नहीं गया है। उन्होंने बताया कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अनंतिम कहा गया है, क्योंकि फॉरेंसिक विभाग से अब तक स्पष्टीकरण नहीं आया है। स्वामी ने कहा कि केस में मुंबई पुलिस ने एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की? क्यों पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अनंतिम लिखा गया है ? दोनों के पीछे का एक ही कारण है- अस्पताल के डॉक्टर अब भी सुशांत की विसरा रिपोर्ट का फॉरेंसिक डिपार्टमेंट से आने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि यह पता चले कि कहीं उन्हें जहर तो नहीं दिया गया था। सुशांत के नाखूनों के सैंपल भी भेजे गए थे। जैसा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बताया गया था कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है, इसलिए अनंतिम रिपोर्ट को लेकर किया गया ये दावा काफी महत्वपूर्ण है।
सुब्रमण्यम ने हत्या की बताई थी वजह
सुब्रमण्यम स्वामी पहले दिन से ही सुशांत की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बता रहे हैं। उन्होंने इसका कारण भी बताया- उनके गले पर मिला निशान, कपड़े का इस्तेमाल, शरीर पर मिले निशान, कमरे की डुप्लीकेट चाबी गायब होना, उनकी मैनेजर दिशा की आत्महत्या, सिम कार्ड बदलना, आर्थिक परेशानी न होना और नौकर का बार-बार बयान बदलना आदि।