पटना : सुशांत सिंह राजपूत केस में दिवंगत एक्टर की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने एक खुलासा किया हे। ईडी ऑफिस में मंगलवार को पूछताछ में श्रुति ने बताया कि सुशांत सिंह की जिंदगी में आने के बाद से रिया ही उनकी लाइफ से जुड़े सभी फैसले लेती थीं। सुशांत के पैसों और जिंदगी पर रिया का पूरा कंट्रोल था। इससे पहले श्रुति ने ईडी को बताया था कि सुशांत के पैसों से रिया ने अपने भाई के नाम पर एक कंपनी खोली थी। दरअसल, ईडी पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति को सुशांत के वित्तीय लेन-देन की अहम कड़ी मान रही है, इसलिए इनसे ईडी ने दूसरी बार पूछताछ की है। इससे पहले रिया, सुशांत के पापा केके सिंह, बहन और रिया के भाई से भी ईडी ने पूछताछ की है। बता दें सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर अपने बेटे के 15 करोड़ रुपए गबन करने का आरोप लगाया है।
श्रुति बोली, सुशांत को पैसे की तंगी नहीं थी
ईडी की पहली बार की पूछताछ में श्रुति मोदी ने कहा था कि सुशांत को किसी तरह की आर्थिक तंगी नहीं थी। वो पैसे की कमी के कारण डिप्रेशन में नहीं थे। श्रुति ने बताया था कि सुशांत महीने में 10 लाख रुपए खर्च करते थे। वे चार रुपए मकान का किराया थे और अन्य चीजों में छह लाख रुपए खर्च करते थे।