कट्टा और चाकू लहराते आये मारपीट की, पर पुलिस नहीं दर्ज कर रही कम्प्लेन

पूर्वी चम्पारण के तुरकौलिया थाना के कुशहर गांव में एक दुकान पर बाहर से आये लोगों ने हमला बोला, वहां मौजूद कई लोगों को मारा पीटा। भागने के क्रम में अपने टैम्पू छोड़ गए और जब पीड़ित लोग नजदीकी पुलिस स्टेशन में कंप्लेन करने गए तो अबतक कम्प्लेन नहीं दर्ज किया गया है। मौका ए वारदात बड़हरवा कला पूर्वी है, जो कोटवा थाना क्षेत्र में है और पीड़ित कुशहर गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस जान बूझकर कम्प्लेन नहीं दर्ज कर रही है। इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है। हालाँकि खबर लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में बात नहीं हो सकी है।

Hungama In Police Station
पीड़ित द्वारा थाने में दिया गया कम्प्लेन
सेवा में,
श्रीमान, थानाध्यक्ष महोदय कोटवा, जिला पूर्वी चंपारण
विषय- प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में
महाशय,
निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं सुमंत कुमार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा साकिन (ग्राम) कुशहर, थाना- तुरकौलिया, जिला पूर्वी चंपारण का स्थाई निवासी हूं। मेरी अपनी दुकान हेमन छपरा बड़हरवा कला पूर्वी में कोटवा थाना अंतर्गत बालू गिट्टी और छड़ का है, जो मेरे छोटे लड़का निखिल कुमार के नाम से है। प्रतिदिन की भांति आज मैं दुकान पर निखिल के साथ बैठा था तब तक लगभग शाम 4:30 बजे एक बजाज टेंपो से तीन आदमी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR05 PB2659 है और दो मोटरसाइकिल से 6 लोग मेरे दुकान पर आए। जिसमें टेम्पो से झुनझुन सिंह, मुनमुन सिंह और टुनटुन सिंह तीनों पिता- जयनाथ सिंह, सा. कोटवा, पूर्वी चंपारण का निवासी है जिसको मैं जानता और पहचानता भी हू। झुनझुन सिंह और मुनमुन सिंह दोनों अपने-अपने हाथ में कट्टा लिए थे तथा टुनटुन सिंह के हाथ में चाकू और बाकी लोग भी हथियारों से लैस थे जिनको मैं नहीं पहचानता हूं। झुनझुन सिंह बोले कि साला को गोली मारो और रुपया लूट लो। तभी मुनमुन सिंह ने कट्टा मेरे सिर पर सटाकर गोली चलाई। एमजीआर संयोगवश गोली किच कर गया। उसके बाद झुनझुन सिंह ने मेरे सिर के ऊपर कट्टा से मारा जिससे मेरे सिर में गहरा चोट आ गया है। तय मैं बोला की निखिल भागो, ये लोग हम लोग को जान से मार देगा। हम लोग भागने लगे तब तक टुनटुन सिंह ने मेरे गले से सोने का चेन छीन लिए जो लगभग 10 ग्राम का था। उसी क्रम में वे लोग काउंटर से ₹40000 निकाल लिए तथा काउंटर उलट दिए। हम लोग भागकर सामने के आटा चक्की मिल पर भागे जहां पहले से दो चार 4 काम कर रहे थे हम सभी ने मिलकर हल्ला किया। हल्ला को सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसे देखकर वो लोग भागने लगे। भागने के क्रम में टेम्पो छूट गया जिसमे शराब की बोतल भी है। झुनझुन सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का लोग है उसके ऊपर कई थानों में कई मुकदमा दर्ज है। झुनझुन सिंह से तथा इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार दहशत में है। अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण में अनुसंधान कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा प्रदान की जाए।
श्रीमान का विश्वासी
सुमंत कुमार मिश्रा, 14/08/ 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *