बिहार की पुलिस बिना हो हंगामा या खबर छपे कोई काम नहीं करती है। दिनदहाड़े एक दुकान पर हमला होने के बाद जब पीड़ितों ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराने गए, तो पुलिस लगातार टालती रही। खबर छपने के बाद पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज की। मामला पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र का है। जहां हेमन छपरा बड़हरवा कला पूर्वी में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर 14 अगस्त को लगभग शाम 4:30 बजे एक बजाज टेंपो से तीन आदमी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR05 PB2659 है और दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुल 6 हथियारबंद लोग आए और उन्होंने दुकानदार पर हमला बोलकर और लूटपाट शुरू कर दिया।
इस दौरान बीच बचाव में दुकानदार निखिल मिश्रा के पिता सुमंत मिश्रा से अपराधियों की भिड़ंत हो गई तो एक अपराधी झुनझुन सिंह ने कट्टा से फायर कर दिया। सुमंत मिश्रा की किस्मत अच्छी रही कि गोली नहीं चल पाई, लेकिन अपराधी उनकी सोने की चेन और दुकान के काउंटर से 40 हजार रुपये लेकर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान अपराधियों की टेंपो घटना स्थल पर ही छूट गई जो अभी कोटवा थाना परिसर में है। सुमंत मिश्रा ने 14 अगस्त की शाम को ही कोटवा थाने में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन ये मामला अलग-अलग धाराओं में 17 अगस्त को दर्ज किया गया। इस बीच पुलिस की तरफ से हुई देरी का लाभ उठाया और मोतिहारी नगर थाना में पीड़ितों के खिलाफ लूटपाट की शिकायत दर्ज करा दी। पीड़ितों की तरफ से कहा गया कि आरोपी झुनझुन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है जिसके कारण पीड़ित और उनका परिवार डरे हुए हैं। उधर, झुनझुन सिंह की तरफ से भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मोतिहारी नगर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाया है।
2020-08-18