पटना : सूबे के मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बड़ी सौगात दी। अब छात्र-छात्राएं अपने पंचायत में ही इंटर तक की पढ़ाई कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च माध्यमिक विद्यालयविहीन 3304 पंचायतों में नौवीं कक्षा का शुभारंभ किया। इस सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राएं अपने पंचायत के स्कूल में पढ़ाई कर पाएंगे। अब सूबे की सभी 8386 पंचायतों में माध्यमिक शिक्षा की शुरुआत हो गई है। इस दौरान नीतीश ने पंचायत और निकाय शिक्षकों के बारे में कहा कि इनके वेतन में भी वृद्धि होगी। उन्होंने विपक्ष पर कहा कि उनका शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं था। 2005 से पहले राज्य में स्कूल कहां है, यहां पता नहीं चलता था।
पटना रिंग रोड का कल लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना रिंग रोड का जायजा लेंगे। बता दें यह केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजना है। गंगा नदी पर दो पुल भी बनाए जाने वाले हैं, जिसकी लागत करीब 15 हजार करोड़ रुपए होगी। रिंग रोड बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट के पास से कन्हौली होते नौबतपुर, डुमरी, बेलदारीचक, रामनगर, सबलपुर, बिदुपुर, सराय, अस्तिपुर, नया गांव, दिघवारा होते हुए कन्हौल में मिलेगा।