पटना : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर राजद विधायक अरुण कुमार यादव ने एक बड़ा विवादित बयान दिया है। सहरसा विधायक ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत राजपूत नहीं था। बुरा मत मानिएगा। राजपूत, महाराणा प्रताप का संतान गला में डोरी बांध कर नहीं मर सकता है। महाराणा प्रताप राजपूतों का पुरखा हैं तो वह यादवों के भी हैं। हमको दुख है। सुशांत सिंह राजपूत को डोरी बांधकर नहीं मरना चाहिए था। वह राजपूत था, मुकाबला करता। राजपूत डोरी बांध कर मरता है? राजद विधायक के इस बयान पर बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि राजद विधायक का बयान बिल्कुल अनर्गल है। जातिवादी मानसिकता से ग्रसित है।
रघुवंश प्रसाद के साथ आरजेडी ने किया गलत
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरके सिंह ने दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि राजद ने उनको साथ जो किया, उसके लिए राजद को शर्मिंदा होना चाहिए। जो आदमी जिंदगी भर पार्टी का वफादार रहा, उसको जीवन के अंतिम समय दरकिनार करने की कोशिश की गई।